अमेजन 1000 से अधिक लोगों को देगा नौकरी, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई…
— August 20, 2017ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन भारत में कम से कम 1000 लोगों को नौकरी प्रदान करने वाला है. बता दें की अमेजन…
हालांकि याचिकाकर्ता ने कोर्ट को यह बताया था कि बसपा द्वारा 08 नवम्बर के बाद 104 करोड़ रुपये जमा करवाया गया. जिससे इन निर्देशों का उल्लंघन भी होता है. उन्होंने यह भी बताया कि कोर्ट ने आयोग को तीन माह में कार्यवाही के आदेश दिए थे. प्रताप चंद्रा की वकील ने बताया कि बसपा द्वारा नोटबंदी के बाद 104.36 करोड़ कैश जमा कराने क ओबता स्वीकारी गई है.
साथ ही बसपा का या कहना है की पार्टी के एक ही खाता है, जो दिल्ली में है. इसीलिए पुरे देश से मिले पैसे को यही जमा करवाया जाता है. इसलिए नोटबंदी के ऐलान के बाद तुरंत बैंक से संपर्क किया गया था. उसके बाद आयोग ने बसपा व्यवहारिक परेशानी को देखते हुए यह निर्णय लिया है कि इस प्रकरण को समाप्त किया जाए. लेकिन आयोग ने बसपा को आगे से निर्देशों को पालन करने की हिदायत भी दी है.