अपने बयानों के कारण लगातार विवादों ने रहने वाले बीजेपी नेता और यूपी के कैराना से विधायक संगीत सोम के बयान ने एक बार फिर से विवादों का ने बखेरा खड़ा कर दिया है. इस बात का खुलासा संगीत सोम के एक विडियो से हुआ है. इस वीडियो में संगीत सोम एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए यह बयान दे रहें है कि हमारी लड़ाई हिदुस्तान और पाकिस्तान की है.
वो एक चुनावी सभा में बोल रहें है कि ‘एक तरफ पाकिस्तान हैं तो दूसरी तरफ हिंदुस्तान है, और अब इसमें क्या करना है आप सोच लो.’
इसके साथ ही संगीत सोम वीडियो में यह बात भी कहते नजर आ रहे है कि ‘मेंने पिछले चुनाव में बसपा प्रत्याशी हाजी याकूब की खाल में भुस भर दिया था और इस बार उसके लड़के इमरान याकूब (सरधना सीट से मौजूदा बसपा प्रत्याशी ) की खाल में में भुस भर दूंगा.’
इसके अलावा सोम को वीडियो में सभा में मौजूद लोगो को 31 हजार रूपये नगद देनें की बात भी कहते हुए देखा और सुना जार रहा है. बता दें कि संगीत सोम की यह विवादित वीडियो मनाग्ल्वर की है और सरधना में एक सभा के दौरान संगीत सोम कई विवादित बयान दे रहे थी. जिसे समाजवादी पार्टी के एक नेता अतुल प्रधान ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मलेन में मीडिया के सामने जारी किया है.