बसपा नेता बृजेश पाठक ने अपने इस बयान से जीत लिया मायावती का दिल



बसपा के पूर्व सांसद और पार्टी मुखिया मायावती के नजदीकी नेताओं में शामिल बृजेश पाठक ने बसपा छोड़ने के खबर को गलत ठहराते हुए कहा है कि मौजूदा समय में चारों तरफ मेरे द्वारा बसपा छोड़ने की खबर फ़ैल गई है जोकि महज एक अफवाह है. उन्होंने कहा कि इस खबर को फैलाकर कुछ लोगों ने मेरे खिलाफ बेहूदी और शरारत भरी साजिश की है. जो ऐसी हरकतों से पार्टी की छवि को खराब करना चाहते हैं.

इसके अलावा पूर्व सांसद ने यह भी कहा कि मै बहुजन समाज पार्टी का कार्यकर्ता हूँ और आगे भी रहूँगा. बहन जी हमारी नेता है उनके दिशा निर्देशन में हम कार्य करते रहेंगे. बता दें कि बृजेश पाठक बसपा के काफी विश्वसनीय नेता है. यही वजह है कि पार्टी मुखिया उन्हें लगभग अपने हर कार्यक्रम में साथ लेकर जाती है.

साथ ही राज्यसभा में बसपा का प्रतिनिधित्व करने वाले बृजेश को पार्टी के एक बड़े नेता के रूप में भी देखा जाता है. जबकि सतीश चन्द मिश्र के तरह इनका भी अपना ब्राह्मण वोट बैंक है. इसीलिए यह उम्मीद की जा रही है कि बृजेश द्वारा पार्टी और मायावती के लिए दिए गए सकारात्मक बयानों से पार्टी मुखिया काफी खुश हुई होंगी.




रिलेटेड न्यूज़:

  • मायावती ने अखिलेश सरकार पर लगाया अबतक का सबसे बड़ा आरोप, कहा सपा ने 900 करोड़….
  • बड़ी खबर: यूपी के इस जिलें में ताजिया जुलूस को लेकर दो समुदायों के बीच जबरदस्त बबाल
  • इस कारण कम हुई मुख्यमंत्री अखिलेश की लोकप्रियता, शिवपाल का यह फैसला भी हैं बड़ी वजह


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]

Tagged with: bsp leader brijesh patahk statement to leave party