आजम के बाद बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने भी बीजेपी सरकार पर लगाया बहुत ही संगीन आरोप


कानपुर:यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खां के बाद अब बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने भी बीजेपी सरकार पर एक बड़ा आरोप लगाया हैं. सतीश मिश्रा ने मोदी सरकार द्वारा 1000 और 500 के नोट बंद करने के फैसले का विरोध करते हुए कहा,’आरएसएस और बीजेपी अपने ऊपर पैसा खर्च कर रही हैं. केंद्र सरकार ने खाते खुलवाकर और पैसा वसूलकर धन्नासेठों का कर्जा माफ किया.’ महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने बिल्हौर के बैरी कस्बे में आयोजित रैली को संबोधित करने के दौरान यह बयान दिया.


इस मौके पर उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए यह भी कहा,’बीजेपी द्वारा मंदिर के नाम पर हजारों करोड़ का चंदा लिया गया. बीजेपी ने 1-1 विधानसभा में 20-20 लोगों को टिकट बांट दिया. बीजेपी ने ब्राह्मणों का नामो निशान मिटाने का काम किया. एमएम जोशी को शून्य करने के लिए मार्गदर्शक में डाला. कलराज मिश्र को ढूंढकर सबसे छोटा विभाग दिया. यूपी बीजेपी अध्यक्ष ब्राह्मण विरोधी हैं.’ इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा,’सपा के जंगलराज से यूपी की जनता त्रस्त है. बीजेपी, कांग्रेस और सपा ने ब्राह्मणों को धोखा दिया हैं.’

उन्होंने इस मौके पर बसपा मुखीया की जमकर तारीफ की और कहा,’बहनजी का नारा सर्वजन सुखाए और सर्वजन हिताए है. आज ज्यादातर ब्राह्मण समाज के लोग बहनजी के साथ है. बहनजी ने हमेशा सभी वर्गों के लिए काम किया. बहनजी का लॉ एंड आर्डर लोगों को आज भी याद आता है. ब्राह्मण समाज की स्थिति किसी से छुपी नही हैं. यूपी में 16 फीसदी ब्राह्मण समाज के लोग हैं. ब्राह्मण समाज बुद्धिजीवी होता है. ह्मणों को दलितों के साथ भाईचारा बनाना चाहिए. 22 फीसदी दलित और 16 % ब्राह्मण सरकार बना सकते हैं. दलित,ब्राह्मण और अल्पसंख्यक बसपा की सरकार बनाएंगे. भाईचारा बनाने से बसपा को सबसे ज्यादा सीटे आएंगी.’


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: bsp leader satish chandra mishra

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *