सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मायावती ने भी एक बड़ा बयान देकर बीजेपी को कर दिया हैरान
— July 13, 2016
Edited by: admin on July 13, 2016.
अरूणांचलप्रदेश के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बहुजन समाजवादी पार्टी के मुखिया मायावती ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वो अरूणांचल प्रदेश पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अरूणांचल मे राजभवन के जरिए दलबदल को प्रोत्साहित करने का काम किया है. उन्होंने ये भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से केंद्र सरकार सही काम करने का सबक जल्द सीखे क्योंकि ये देशहित के लिए बेहतर होगा. मायावती का यह भी कहना है कि मोदी सरकार को संविधान की मंशा के अनुसार सही काम का करना चाहिए.
Jabong.com पर चल रहा है ‘Big Brand Sale’ 70% Discount, उठायें फायदा क्लिक करें
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की पाँच जजों की पीठ ने बुधवार को एक फैसला लेते हुए अरूणांचल प्रदेश के राज्यपाल के उन सभी फैसलों को रद्द कर दिया जिसके माध्यम से वहां राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया गया था. इसके अलावा कोर्ट ने 15 दिसम्बर 2015 की स्थिति को बहाल करते हुये वहां पूर्व की कांग्रेस सरकार को बहाल कर दिया है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]
Adv: Flipkart पर चल रहा है भारी Discount सेल, उठायें फायदा Flipkart