ब्रेकिंग: हार के बाद बसपा में जबरदस्त बवाल धक्का मारने की भी खबर, छोड़कर गये नसीमुद्दीन सिद्दीकी!
— March 29, 2017
          
          
            
              Edited by: chandramohan pandey on March 29, 2017.
             
            
            
            
            प्रदेश में समाजवादी पार्टी की पारिवारिक झगड़ा के बाद, विधानसभा के दौरान टिकट बंटवारे से नराज बीजेपी कार्यकर्ताओं का हंगामा देखने को मिला. लेकिन अब यह हंगामा हार के बाद बहुजन समाज पार्टी में भी दिखने लगा है. बताया जा रहा है कि आज मुरादाबाद के पाकबाडा कार्यालय में बहुजन समाज पार्टी की मंडल समीक्षा बैठक थी.
            
            जिसमे पार्टी के तरफ से दिग्गज नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी शिरकत करने के लिए पहुंचे हुए थे. जैसे ही सिद्दीकी कार्यालय के अंदर आये तभी इस दौरान बसपा कार्यकर्ताओं ने उपेक्षा का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल किया. कुछ कार्यकर्ताओं को धक्के मार कर बाहर भी निकालना पड़ा. मामला बढ़ता देख सिद्दीकी मीटिंग छोड़कर वहां से निकल गये.
            
            
            इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
            
            
            
            
           
          
          
         
        
Leave a reply