बस्ती से बीजेपी का यह बड़ा नेता हुआ घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती
— August 24, 2016
Edited by: admin on August 24, 2016.
बस्ती के बीजेपी नेता अजय सिंह यूपी विधानसभा पर प्रदर्शन करने के दौरान घायल हो गए हैं. साथ ही बीजेपी के कई अन्य कार्यकर्ता भी चोटिल हो गए हैं. जिन्हें अजय के साथ ही सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया हैं. बता दें कि यूपी में खराब कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार को लेकर अवाज उठाने गए बीजेपी नेताओ को पुलिस ने खदेड़-खदेड़ कर मारा था.
सूत्रों के मुताबिक अखिलेश सरकार के खिलाफ बीजेपी के तमाम कार्यकर्ताओ विधानसभा का घेराव करने पहुँचे थे लेकिन इनके आक्रोश को देखकर पुलिस के जवानों ने इन पर जमकर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया. जिसमें कई बीजेपी कार्यकर्ता चोटिल हो गए. पार्टी नेताओ के अनुसार कार्यकर्ताओं का नेतृत्व यूपी के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष कर रहे थे.
र्य के साथ विधानसभा का घेराव के लिए काफी संख्या में सांसद, विधायक और भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. सूत्रों की जानकारी के अनुसार विधानसभा के बाहर पुलिस ने बैरीकेडिंग लगा रखी थी. बीजेपी कार्यकर्ता प्रदर्शन के दौरान उसी बैरीकेडिंग को तोड़ने का प्रयास करने लगे. जिसके बाद पुलिस उन्हें ऐसा करने से रोकने लगी लेकिन बीजेपी नेता नहीं माने और पुलिस के साथ ही उलझ गए. इस वजह से पुलिस उन सभी पर लाठीचार्ज कर दिया.
रिलेटेड न्यूज़:
-
बीजेपी का यह सांसद कांग्रेस से बढ़ा सकता है नजदीकियां!, किया बड़ा इशारा
-
स्वामी प्रसाद ने किया बड़ा दावा, बसपा छोड़ भाजपा में शामिल होंगे ये सभी विधायक
-
यूपी की छात्राओं के लिए बहुत बड़ी खबर
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]
Leave a reply