योगी सरकार का बड़ा ऐलान, इस विभाग में 1,62,000 लाख पदों पर होगी बंपर बहाली

file pic

न्यूज डेस्क: आज सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते उत्तर प्रदेश के लोगों को तोहफा दिया है. सीएम योगी ने कहा कि हम आने वाले समय में राज्य में पुलिस के खाली 1,62,000 पदों पर भर्तियां करेंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार यूपी में युवाओं को नौकरी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं

गौरतलब है कि योगी सरकार ने बीते कुछ दिनों में अलग-अलग विभाग में बंपर भर्तियां निकाली हैं. जिसके बाद आज उन्होंने पुलिस विभाग में खाली डेढ़ लाख से ज्यादा पदों पर भर्तियां लाने की बात कही है. इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि निकाली जाने वाली बहाली में यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि इन सभी पदों को बगैर किसी भेदभाव के भरा जाएगा.

वहीं, यदि कोई इस दौरान भ्रष्टाचार करने का प्रयास करता है तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा. बता दें कि पिछले कुछ सप्ताह में यूपी में शिक्षक और पुलिस के लिए करीब एक लाख से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली जा चुकी हैं. जिसमे भी किसी प्रकार के भ्रष्टाचार नहीं होने की बात सीएम योगी आदित्यनाथ ने कही थी.


इस न्यूज़ को शेयर करे तथा कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: police department requitment yogi aaditynath

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *