इस गधे के बारे में जान अचंभित रह जाएंगे, इसके मुकाबले SUV भी हैं फेल!
— June 9, 2017
Edited by: satish kumar on June 9, 2017.
न्यूज़ डेस्क: आपने महँगी गाड़ियाँ, कीमती गाये और भैंसों के बारे में अवश्य ही सुना होगा. लेकिन कभी आपने महंगे गधे की खबर नहीं सुनी और न ही पढ़ी होगी. ऐसा ही एक मामला सामने आया है हरयाणा से आया है जहाँ सोशल मीडिया पर एक गधे की खबर वायरल हुई है. इस गधे की कीमत करीब 10 लाख बताई जा रही है. इसका नाम टिपू रखा गया है.
यह और गधे की तुलना में सात इंच लम्बा है जिसका इस्तेमाल ब्रीडिंग के लिया किया जाता है. लोग यह जानकर चौक गए, जब रोहतक के पुस्तक मेले जब एक यूपी का एक ब्रीडर ने इसे खरीदने के लिए इसकी कीमत 5 लाख लगाया फिर भी इसके मालिक ने इसे बेचने से साफ मन कर दिया.
टिपू के प्रतिदिन के रखरखाव का खर्चा 1000 रुपये पड़ता है क्योंकि टिपू प्रत्येक दिन 5 किलोग्राम काले चने, 4 लीटर दूध और 20 किलो हरा चारा खा जाता है. खाने के बाद भी टिपू को मीठे लड्डू चाहिए नहीं तो इसका मिजाज बिगर जाता है. टिपू जहां रहता है वह गर्मी से बचने के लिए हर वक़्त पंखा चलता रहता है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.