यूपी में महिला सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हुए सख्त, उठाया यह सराहनीय कदम

यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा का झंडा लगाकर लड़कीयों से बत्तमीजी करने वाले पुरुषों पर कड़ी कार्रवाई करने के बात कही है. उन्होंने कह की वो सभी लड़कियों को अपना वाट्सअप देंगे जिसपर वे इस तरह के लोगो का फोटो सीएम को भेज सके जिसके बाद उन लड़को या मनचलों को तुरन्त पकड़ कर हिरासत में लेकर उनपर उचित कार्रवाई की जा सके. मुख्यमंत्री ने आज एचटी वुमन समारोह के सवाल-के जवाब के दौरान एक लड़की की शिकायत को गंभीरता से लेने के बाद यह बात कही

इसके बाद जब एक महिला ने गोमती नगर से एयरपोर्ट तक सड़क के किनारे कोई बाथरूम नहीं होने की बात कही तब मुख्यमंत्री ने तत्काल घोषणा की कि पूरे प्रदेश में हर शहर में स्थानीय सड़कों और हाईवे के किनारे अच्छे बाथरूम बनावाए जाएंगे. इस प्रश्न के बाद एक महिला द्वारा कन्या भ्रूण हत्या रोके जाने के कानून का पालन नहीं होने की शिकायत की गई तब मुख्यमंत्री ने कहा कि डीएम और सीएमओ यही बैठे हैं. दोनों ने इसका संज्ञान ले लिया है.

इस बिच जब रिटायर आईएएस अधिकारी अनीस अंसारी द्वारा महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए 33 फीसदी आरक्षण देने की बात कही गई तब वहां मौजूद सभी महिलाओं ने इसका विरोध करते हुए कहा की उन्हें आरक्षण नहीं चाहिए. जिसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर सपा सरकार ने अपनी पिछली कार्यकाल में पंचायतों में महिलाओं को आरक्षण नहीं दिया होता तो आज ये महिलायें इतनी ज्यादा तादात में चुनकर आगे नहीं आ पाती.

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]

[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:”]

Tagged with: 33 per cent reservation chief minister akhilesh yadav HT Women Festival Retired IAS officer Anis Ansari womes of up