जबरदस्त ऑफर: इस मस्त हैण्डसेट पर एयरटेल दे रहा है एक साल तक मुफ्त 4G इंटरनेट, कालिंग भी रहेगी फ्री!
— May 15, 2017नई दिल्ली: आज एक शानदार स्मार्टफोन की चाहत सबों को है. जिसमें अच्छी खूबियों के साथ इंटरनेट भी मौजूद रहनी…
file photo
अखिलेश के यह भी बताया कि भाजपा नेता और विधायक पुलिस पर गलत काम के लिए दबाव डालने लगे हुए हैं. सपा अध्यक्ष ने कहा गोहत्या रोकने का हवाला देकर कई संगठनो द्वारा समाज में में तनाव फैलाया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर बंटवारे और तनाव की राजनीति करने का आरोप भी लगाया.
बता दें कि सत्ता में आने से पहले बीजेपी ने अखिलेश सरकार को कानून व्ययस्था को लेकर जमकर घेरा था और सरकार में आते ही कानून व्ययस्था सही करने का दावा किया था. लेकिन प्रदेश में सरकार में आने के बाद भी रोजाना ऐसी घटनाएं हो रही है जिससे बीजेपी के दावे खोखले साबित हो रहे हैं.
Leave a reply