आखिर अखिलेश ने इन्हें दे ही दिया जवाब, कहा अगर छोटे भाई…..!


लखनऊ: लॉ एंड आर्डर मामले में दो दिनों से विपक्षियों के निशाने पर आ रही समाजवादी पार्टी और मजाक का पात्र बन रही सांसद डिंपल के बचाव में समाजवादी पार्टी के मुखिया और प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आ गए हैं. उन्होंने स्मृति ईरानी और बसपा को जवाब देते हुए कहा, “अगर भाभी ने छोटे भाइयों से कहा क‍ि आपकी श‍िकायत भैया से करेंगे तो क्या गलत कहा?”

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा, “यूपी का चुनाव महत्वपूर्ण है. जनता सरकार चुनती है. सपा ने जो काम किए हैं, उन्हें जनता तक पहुंचाने का काम किया गया है. किस पार्टी ने क्या काम किया है, वो जनता जानती है.”

उन्होंने पीएम मोदी के नकल वाले बयान पर पलटवार करते हुए यह कहा, “मैं उन बच्चों से अपील करता हूं कि वो बीजेपी को सबक सिखाएं. हमने तो जिनको लैपटॉप दिए, जिनको कन्या विद्या धन द‍िया, उनके नाम भी गिना दिए.”

गौतलब हो कि रविवार को डिंपल की जौनपुर रैली में सपा कार्यकर्ताओं ने डिंपल यादव से मिलने के लिए शोर-शराबा करन शुरू कर दिया था. जिसपर ही उन्होंने कहा था कि आप सब की शिकायत भैया से करूंगी. जिसको बाद से ही वो विपक्षियों के निशाने पर आ रही हैं.



इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.