अचानक भारी छुट में बिकने लगा यह धमाकेदार स्मार्टफोन, जल्द करें कहीं यह मौका हाथ से छुट न जाए!
— June 5, 2017न्यूज़ डेस्क: वैसे तो सारी कम्पनियों समय-समय पर ग्राहकों को अपने प्रोडक्ट सेल करने के ऑफर सेल देती है. उसी…
file photo
इसके साथ ही सीएम योगी ने यह भी कहा है कि अयोध्या में सरयू महोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने सभी अधिकारियों को सरयू नदी के घाटों के मरम्मत जल्द कराने का निर्देश भी दिया है. सीएम ने कहा, राम की पैड़ी के विस्तारीकरण का कार्य तेज. बता दें कि पर्यटन सचिव ने विस्तारीकरण की जानकारी दी है.
Leave a reply