जियो को मिलेगा जबरदस्त टक्कर, मात्र 200 रूपए में एक साल तक 4G डेटा देगी यह कंपनी!

telecommunication


रिलायंस जियो के बाद भारत में टेलिकॉम कम्पनी के क्षेत्र में एक और धमाका होने वाला है. जिस तरह ने जियो कम्पनी अपने विरोधी कम्पनी को हर क्षेत्र में फिसडी कर दिया ठीक उसी प्रकार कानाडा की एक कम्पनी मात्र 200 रुपये में साल भर का डाटा सेवा देगी. सस्ते स्मार्टफोन और टेबलेट के लिए जाने जाने वाली कनाडा की डेटाविंड भारत की जमीन पर कदम रखने जा रही है.

यह कम्पनी भारत में मौजूदा किसी कम्पनी के साथ ही अपनी सेवाएं दे पाएंगी. डेटाविंड भारत में पहले छह माह में 100 करोड़ के निवेश से ग्राहकों को 20 रुपये से भी कम दर की रेट से डेटा देने का मन बना रही है. फिलहाल अभी कम्पनी को लाइसेंस नहीं मिली है परन्तु कम्पनी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीत सिंह तुली का कहना है की कम्पनी को 1 महीने के अन्दर लाइसेंस प्राप्त हो जाएगी.

कहा जा रहा है कि कम्पनी ने भारत में नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर बनने के लिए आवेदन दिया है. कम्पनी का ज्यादा ध्यान डेटा पर होगा. जिस दिन यह लाइसेंस मिल जायेगा उस दिन से यह कम्पनी डेटा सर्विसेस और टेलीनेटवर्क के लिए भारत सर्कार से पेशकश कार सकती है.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Loading...

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *