बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी, हुआ 20000 लोगों को नौकरी देने का ऐलान!

jobs


छंटनी के खबरों के बीच इनफ़ोसिस के सीओओ यूबी प्रवीन राव ने बयान जारी करते हुए कहा है कि मीडिया में आ रहीं खबरों में कोई सच्चाई नहीं है और इनफ़ोसिस हर साल की भांति इस साल भी लोगों को नौकरी देगी. सीओओ के मुताबित कि कम्पनी की योजना है कि पिछले साल की तर्ज पर इस साल भी कम्पनी 20000 लोगों को नौकरी देंगी. यह सब मुमकिन हो पाया है टेक्नोलॉजी आधारित परिवर्तनों से.

लेकिन उन्होंने अपने इस बयान में यह भी कहने से मना कर दिया जिसमे इनफ़ोसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति ने कहा था था कि अगर सीनियर एग्जीक्यूटिव अपनी कटी सैलरी ले और ट्रेनिंग एम्प्लोय में निवेश करें तो नौकरियां सुरक्षित है.

सीईओ ने अपने बयान में कहा है कि ‘छंटनी को लेकर फैली अफवाहों पर अगर बात करें तो यह परफॉर्मेंस आधारित है और हम हर साल ऐसा करते हैं. ऐसे लोगों की संख्या 300-400 होगी जो कि बीते वर्षों की तरह ही है.’ साथ में उन्होंने अपने बयान में जोड़ा कि ‘मुझे लगता है कि छंटनी की खबरें बहुत बढ़ाचढ़ाकर पेश की जा रही हैं. इन्फोसिस ने पिछले साल 20,000 लोगों को नौकरी दी थी और इस साल भी कंपनी इतने ही लोगों को रोजगार देगी.’


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Loading...