“भगवान भोले नाथ की कृपा रहेगी तो अगली बार कांग्रेस के एक भी सांसद नहीं रहेंगे.”
— July 2, 2017
Edited by: admin on July 2, 2017.
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी पार्टी अपना दल को यूपी चुनाव में अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी है. जबकि इसी बहाने उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोल दिया है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में आयोजित अपना दल की रैली में शामिल होने गये थे. यह रैली सोनेलाल पटेल की 65वीं जयंती पर आयोजित की गई थी.
इस मौक पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “जो सपना सोनेलाल पटेल ने देखा था उनकी पुत्री अनुप्रिया पटेल ने साकार कर दिया है. मैं बधाई देता हूं कि अपना दल कांग्रेस के राष्ट्रीय पार्टी के पहचान को भी छीन रही है. अभी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के 2 सांसद हैं. अगर भगवान भोले नाथ की कृपा रहेगी तो अगली बार कांग्रेस के एक भी सांसद नहीं रहेंगे.”
उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते यह भी कहा, “इसी तरह कांग्रेस के 7 विधायक हैं लेकिन अपना दल के 9 विधायक हैं. अनुप्रिया पटेल इसके लिए बधाई की पात्र हैं. यूपी को नई दिशा की ओर ले जाना है. वाराणसी में विकास हो रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार आप सबका सहयोग चाहती है. यूपी में किसी तरह का भेदभाव नहीं है.”
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply