सीएम योगी ने इन सब के बीच वितरित किया चेक, कहा….!

file photo


मुख्यमंत्री योगी आदित्य ने मंगलवार को धमार्थ कार्य के वेबसाइट का शुभारम्भ किया. इसके साथ ही उन्होंने मानसरोवर, सिन्धुदर्शन यात्रियों को भी अनुदान वितरित किया. उन्होंने कैलाश मान सरोवर के 94 और 71 सिन्धु यात्रियों की चेक वितरित किया. इसके साथ ही उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में ई-पूजा की भी शुरुआत की. इस दौरान अपने संबोधन में यह भी कहा कि देश के प्रमुख धार्मिक यात्राओं में सिंधु दर्शन, मानसरोवर यात्रा और धार्मिक यात्राएं केवल पर्यटन नहीं बल्कि सांसकृतिक एकता का भी आभास हैं.

उन्होंने अपने बयान में आगे कहा, “ट्रिपल तलाक के नाम पर एक समूह को न्याय नहीं मिल रहा. तीर्थ यात्रा संस्कृति को मजबूत करने का आधार है. इस यात्रा में जाते हैं वो शिव से मुलाकात करते हैं. कैलाश मानसरोवर की यात्रा हम सबको प्रेरणा देती है. ये यात्राएं केवल पर्यटन नहीं संस्कृति के भी केंद्र हैं. धर्म अलग हैं पहनावा अलग है खान पान अलग है. लेकिन उन सबकों एकता में पिरोने वाली है यात्राएं.”

सीएम ने कहा, “केंद्र सरकार के प्रयासों से ये यात्रा फिर से शुरू हुई है. कैलाश मान सरोवर यात्रा बताती है जहां चाह है वहीं राह. धार्मिक यात्राओं में हम सरकारी चंदा लेना नहीं चाहिए. यात्रा में ज्यादा लोग आने से संस्कृति से जुड़ पाए. पूर्व पीएम अटल बिहारी से लेकर पीएम मोदी ने यात्रा पर काम किया है. अभी भी तमाम तीर्थ तमाम तीर्थ स्थलों को सुगम बनाने का प्रयास हो रहा है.”


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Loading...

Tagged with: