WhatsApp लाया धमाकेदार फीचर, अब एक साथ 4 लोग करेंगे वीडियो कॉलिंग
— February 7, 2018दुनिया का सबसे बड़ा सोशल चैट ऐप WhatsApp अब घमाकेदार फीचर के साथ आ रहा है. जिसके बाद अब वीडियो…
शुक्रवार को आए निकाय चुनाव के परिणाम को देख कर यही लगता है की सब जगह से बीजेपी की बड़ी जीत हुई है लेकिन एक और पार्टी भी जीती है. भले ही सीटों की सख्या कम रही हो लेकिन किसी का वोट परसेंट 10 गुणा बढ़ जाए तो उसको लोग बड़ी जीत मानते है. कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने ट्वीट कर योगी को ज्यादा इतराने के लिए नहीं कहा है!
इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है लोकसभा और विधानसभा चुनावों में सीट और वोट प्रतिशत घटने के बावजूद BJP की जय-जयकार और पिछले निकाय चुनाव में मात्र 2 सीट जीतने वाली कांग्रेस के 26 चेयरमैन और 394 सभासद जीतें है. वोट प्रतिशत 10 गुना बढ़ा है. एक 2 समाचारों में छोड़ कही मूल्याकंन नहीं. BJP के प्रबंधन की जय.
कांग्रेस ने यह ट्वीट उस बयान के जवाब में दिया है जिसमें योगी ने कहा था कि राहुल को अपने राजनैतिक भविष्य को देखना चाहिए. ‘अमेठी में कांग्रेस का पूरा सफाया हो गया है.’ यूपी के चुनाव सबकी आंखों को खोलने वाला है, जो लोग गुजरात के संदर्भ में बात कर रहे थे उनका खाता भी नहीं खुला है और अमेठी में भी सूपड़ा साफ हुआ है. उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी शत-प्रतिशत नतीजे लाएगी.
यह भी पढ़ें:
सावधान! इन 11 तस्वीरों को देखकर आप इतना हंसेगे की पेट में दर्द हो जाएगी…
अगर ये नेता चाहतें तो BJP नहीं जीत पाती चुनाव…!
राहुल गाँधी के अध्यक्ष बनने में इतने नेताओं ने किया समर्थन, क्या राहुल गाँधी ही होंगे…!