इस मुख्यमंत्री ने सबूत के साथ किया बड़ा दावा, कहा मोदी सरकार ने किया नोट बदलवाने के नाम पर बड़ा घाेटाला

amit and modi
केंद्र सरकार द्वारा देश में बढ़ रहे कालाधन और अवैध नोटों के धंधे पर नकेल कसने के लिए 8 नवम्बर से 1000 और 500 के पुराने नोटों को बंद करने का ऐलान कर दिया था. लेकिन मोदी सरकार द्वारा जहां अचानक लिए गये इस फैसले से देश की जनता के बीच अफरातफरी मच गई. तो वहीं नोट बंदी की घोषणा के बाद कई नेताओं ने मोदी सरकार पर जमकर हमला करते हुए उनपर बड़ा आरोप भी लगाया. केंद्र सरकार पर आरोप लगाने वाले इन नेताओं में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरिवाल भी शामिल हैं.


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नोट बैन होने को लेकर बीजेपी सरकार पर बड़ा ही संगीन आरोप लगाते हुए यह कहा है कि माेदी सरकार ने नाेट बदलवाने के नाम पर बड़ा घाेटाला किया है. इतना ही नहीं अरविंद ने यह भी कहा कि उनके पास केंद्र सरकार के खिलाफ इस घोटाले के सबूत भी मौजूद हैं. केजरीवाल के आरोप के मुताबिक केंद्र सरकार ने 500 और 1000 के नोट वैन करने से पहले ही बीजेपी के लाेगाें काे यह जानकारी दे दी थी. जिसके कारण बीजेपी के कई नेताओं ने अपने काले धन को ठिकाने लगा दिया. उन्होंने यह भी बताया कि उनके पास इस घोटाले के सबूत के तौर पर वीडियाे भी है.

इस ममाले में अरविंद केजरीवाल शनिवार आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- “जुलाई से सितंबर तक भारी तादाद में बैंकों में पैसा डिपोजिट हुआ है? ये किसका पैसा था? और ये किसने किया? 8 नवंबर को पीएम ने नोट बंद करने का एलान किया और साथ ही यह भी कहा कि 2000 और 500 के नए नोट बाजार में आएंगे. लेकिन बीजेपी नेता संजीव खंबोज ने 6 नवंबर को 2000 रुपए के नोटों की गड्डी की फोटो ट्वीट कर दी थी”

अरविंद ने यह भी कहा, “मार्केट में 500 और 1000 के नोट चेंज करवाने के लिए दलाल घूम रहे हैं. ब्लैक मनी वाले अपना पैसा प्रॉपर्टी, सोना और डॉलर खरीदने में लगा रहे हैं. सरकार कह रही है कि ढाई लाख से ज्यादा रुपए अगर बैंक में जमा कराए तो एक्शन लिया जाएगा दरअसल वो यह रही है ढाई लाख से ज्यादा जमा मत कराओ, क्योंकि बाकी पैसे बदलने के लिए दलाल आपके पास आ रहे हैं.”

केजरीवाल ने यह भी कहा, “नोट बदलने और एटीएम से पैसे निकालने के लिए कौन लोग लाइन में लगे हैं? वो आम जनता है.” जान-बूझकर यह क्राइसिस पैदा की गई, जिससे लोग दौड़े-दौड़े सरकार के दलालों के पास भागें. ये मोदी जी का ये सर्जिकल स्ट्राइक ब्लैक मनी के ऊपर नहीं, आम जनता के बरसों से जोड़े हुए सेविंग्स पर है. ये जो अफरा-तफरी मची है, उससे किसी ब्लैक मनी का पता नहीं चलने वाला. इससे ब्लैक मनी की बस जगह बदल जाएगी.”

आपको बता दें कि केजरीवाल से पहले मोदी सरकार द्वारा देश से 1000 और 500 के नोट बंद करने के फैसले के बाद यूपी के नगर विकास मंत्री आजम खां ने भी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री ढाई वर्ष में कालेधन वालों ने तो इसे पहले ही सफेद कर लिया था. उन्होंने यह भी कहा कि जो भी पूंजीपति पीएम मोदी के नजदीक हैं. उन्हें 1000 और 500 के नोट बंद होने की पहले ही जानकारी थी. आजम के मुताबिक पीएम मोदी हमेशा पूंजीपति के करीब ही रहते थे.

इसके साथ ही आजम ने करेंसी बदलन की जानकारी को लेकर यह कहा कि अगर हमारे देश का बादशाह(पीएम मोदी ही) इसी तरह जनता को ठगने का काम करेगा तो उसे आम जनता की हालत क्या होगी? आजम के मुताबिक प्रधानमंत्री को नोट बंद करने का काम शपथ लेने के एक हफ्ते बाद ही कर देना चाहिए था. आजम ने ये बातें जौहर यूनिवर्सिटी में मीडिया से बातचीत करने के दौरान कही थी.


रिलेटेड न्यूज़:

  • नोटेबंदी के बाद मोदी के अगले कदम से देश में होगा यह बड़ा बदलाव…
  • बीजेपी ने किया सरदार पटेल का बड़ा अपमान, उनकी जयंती को बताया पुण्यतिथि
  • अब और बढ़ी रलवे में सुविधाएं इसे पढ़कर जानें

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: blamed to bjp government delhi cm arvind kejriwa

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *