सवतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस कर्मियों को डीजीपी ने दी बड़ी सलाह, कहा अगर सम्मान…!

file photo

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सवतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश वासियों की बधाई दी है. साथ ही उन्होंने पुलिस एक बड़ी खामी उजागर करते हुए उन्हें एक बड़ी सलाह भी दी है. डीजीपी ने कहा, “हिन्दुस्तान की राजनीतिक आजादी को 70 साल हुए. बड़े बलिदान और संघर्ष के बाद देश को आजादी मिली.”

उन्होंने आगे यह कहा प्रशंसा चिन्ह वाले वाले पुलिस अफसरों और कर्मियों को बधाई. आजादी के लिए फांसी पर चढ़ने वाले शहीद नौजवान थे. पुलिस अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी. उनके द्वारा की जाने वाली दुव्यर्वहार और जनता के अपमान की शिकायत आती है. पुलिस कोई शासक या तानाशाह नहीं बल्कि जनता की सेवक है.

डीजीपी ने बताया कि अगर किसी से इज्जत पानी है तो उसकी भी इज्जत करनी होगी. सुलखन सिंह ने कहा, “सम्मान मिलेगा तो जनता पुलिस का सहयोग करेगी. दहेज और जातिगत भेदभाव आज भी खतम नहीं हुआ है. सम्मान और गौरव के लिए अपना आचरण शुद्ध करना होगा.’

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.



Loading...

Tagged with: dgp sulkhan singh police officers

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *