नेता जी -रामगोपाल को CM नहीं मिलवा पाए, शि‍वपाल उनके लौटने पर सैफई पहुंचे


लखनऊ दिवाली के मौके पर नेता जी का कुनबा सैफर्इ में इकठा हो रहा था.कयास यह लगाया जा रहा था कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने खेमें के चाचा रामगोपाल को नेता जी से मिलवाने का पहल करेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया क्योंकि जनता दरबार में भगदड़ हो जाने से CM वापस लखनऊ लौट गए.मुख्यमंत्री अपने विशेष विमान से अमौसी एअरपोर्ट होते हुए 5 केडी आवास 3:40 में पहुचे.उनके जाने के बाद शिवपाल यादव सैफर्इ में दाखिल हुए.


नेता जी से रामगोपाल कि मुलाकात नहीं हो पाई,CM से मिल कर दी बधाई.
परिवार के करीबियों के अनुसार रामगोपाल यादव दीपावली के मौके पर मतभेद दूर करने के लिए सैफई पहुचे थे.
सपा प्रमुख नेता जी रामगोपाल से नहीं मिले,आखिर कार वो मुख्यमंत्री से ही मिल कार दिवाली कि सुभकामनाएं देकर चले गए.

अमर सिंह को लेकर हुआ विवाद अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है, अखिलेश यादव अमर सिंह के जितने भी करीबी मंत्री थे उनको बहार का रास्ता दिखा दीया था. इतना ही नहीं अमर सिंह को भी पार्टी से बहार करने के पक्ष में थे और नेता जी अमर सिंह के पक्ष में थे. विवाद इतना गहरा हो गया था कि वो अपने सगे चाचा शिवपाल यादव को मंत्री पद से बहार कार दिए थे.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: akhilesh and mulayam shivpal yadav ramgopal yadav amar singh

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *