JIO लेकर आया है रोजाना 3GB डेटा का यह जबरदस्त प्लान, साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग भी…
— October 31, 2017रिलायंस जियो इन दिनों अपने प्लान्स में नए नए बदलाव कर रहा है. इसके अंतर्गत अब एक बार फिर JIO…
राष्ट्रीय उलमा काउंसिल की पहल पर अलीगढ़ के शहर मुफ्ती खालिद हमीद की अगुवाई में फतवा जारी हुआ है. इसमें कहा गया है कि जो लोग शादी में दहेज लेते हैं या फिजूलखर्ची करते हैं, उसमें काजी निकाह न पढ़ाएं. राष्ट्रीय उलमा काउंसिल के जिला अध्यक्ष चौधरी इफरहीम हुसैन ने रविवार को शहर मुफ्ती खालिद हमीद से मुलाकात कर कई मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.
इसमें समाज में फैली बुराइयों के खिलाफ और अच्छाइयां फैलाने के समर्थन में एक संगठन का गठन किया गया इसके संरक्षक शहर मुफ्ती खालिद हमीद बनाए गए हैं. शहर मुफ्ती ने कई अहम फतवे जारी किए, इनमें जिस शादी में दहेज और फिजूल खर्ची की जाती हो, उसमें काजी निकाह न पढ़ाएं. गरीबों, औरतों की मदद के अलावा इलाज के लिए मदद की जाए.
Leave a reply