…तो इसलिए लड़कियों के बूब्स हो जाते है कभी बड़े, कभी छोटे


ऐसा कहा जाता है कि लड़कियों की सुंदरता उनके स्तनों से और बढ़ जाती है. यही कारण है कि लड़कियों का स्तन उनके शरीक का सबसे महत्वपूर्ण अंग माना जाता है. कभी-कभी लड़कियों को स्तनों को लेकर कई समस्याएं उतपन्न हो जाती हैं. जैसे स्तनों का बड़ा होना, निप्पल में दर्द होना आदि.


स्तनों में इस प्रकार की सभी समस्याएं चिंता का विषय नही बनती है मगर स्तनों में कुछ ऐसे बदलाव भी होते है जो किसी बड़े खतरे का संकेत देते है. ऐसी स्थिति में एक अच्छे डॉक्टर की सलाह लेना बहुत जरूरी हो जाता है.

लड़कियों में इस तरह की कई समस्यां देखने को मिलती है.
1. कभी-कभी स्तनों में अचानक कमी आ जाती है. इस तरह का परिवर्तन शरीर में एस्ट्रोजन लेवल के घटने के कारण होता है.
2. कई बार बड़े साइज के ब्रा को कैंसर से जोड़कर देखा जाता हैं.


3. महिलाओं में स्तनों के आकार बदलने का एक और कारण स्तनपान भी होता है. इसके अलावा उम्र के साथ-साथ त्वचा में लचीलापन आ जाता है जो स्तनों के आकार को बदल देता है.
4. स्तनों में गांठ पड़ना भी एक समस्या है. मगर यह कोई बहुत बड़ी चिंता का विषय नही है. पीरियड्स के दौरान इस तरह का गांठ बन जाता है और कई बार दर्द का समना भी करना पड़ता है.
5. इसके अलावा भी अगर स्तनों में दर्द महसूस होता है तो यह आयरन की कमी के कारण हो सकता है.
6. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जब निप्पल में बदलाव होता है तो डॉक्टर से जरूर मिलना चाहिए क्योंकि यह केंसर का संकेत होता है.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Flipkart पर भारी एक्सचेंज ऑफर चल रहा है.. क्लिक करें

Tagged with: girls breast life style news private part of female size of breast