रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने लखनऊ व गोरखपुर को दिया बड़ी सौगात…..


गोरखपुर: केन्द्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गोरखपुर और लखनऊ की जनता को बड़ी सौगात दिया है. यह सौगात एक नई ट्रेन के रूप में मिला है. ट्रेन लखनऊ के बादशाहनगर स्टेशन से गोरखपुर के बीच चलेगी. रेल मंत्री प्रभु ट्रेन को 3:30 बजे नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग से हरी झंडी देंगे. इस ट्रेन के संचालन से गोरखपुर और लखनऊ के बीच चलने वाले यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा, दिन में 3:30 बजे रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु रेल भवन नई दिल्ली से विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 15069/15070 नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके साथ वह गोरखपुर में नवनिर्मित उत्तरी द्वार और प्लेटफार्म नंबर एक स्थित कब वे का भी लोकार्पण करेंगे.

रेल अधिकारीयों के अनुसार गोरखपुर स्टेशन पर दोपहर 2.30 बजे आयोजित समारोह में सांसद योगी आदित्यनाथ, सांसद जगदंबिका पाल, शिव प्रताप शुक्ल, पंकज चौधरी, दद्दन मिश्र, कमलेश पासवान और महाप्रबंधक राजीव मिश्र उपस्थित रहेंगे. उद्घाटन अवसर पर नई ट्रेन 05069 नंबर से स्पेशल के रूप में चलाई जाएगी. यह ट्रेन गोरखपुर से शाम 3.30 बजे से रवाना होकर आनंदनगर, बढऩी, गोंडा होते हुए रात 10.15 बजे बादशाहनगर पहुंचेगी. नौ नवंबर को ट्रेन 15070 नंबर से शाम को बादशाहनगर से 4.30 बजे से रवाना होकर रात 11.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. 10 नवंबर से यह ट्रेन गोरखपुर से निर्धारित समय से नियमित रूप से चलने लगेगी. इस ट्रेन में वातानुकूलित चेयर कार एक, चेयरकार 4 और साधारण यान के 5 कोच लगाए जाएंगे. आज ही रेल मंत्री प्लेटफार्म एक पर कैब वे और उत्तरी द्वार का भी लोकापर्ण करेंगे.

यह नई ट्रेन गोरखपुर से रोजाना सुबह 4.00 बजे से रवाना होगी. ट्रेन आनंदनगर से 4.47 बजे से, नौगढ़ से 5.16 बजे से, शोहरतगढ़ से 5.37 बजे से, बढऩी से 6.20 बजे से, तुलसीपुर से 6.37 बजे से चलकर गोंडा होते हुए 10.05 बजे बादशाहनगर पहुंचेगी. 315070 नंबर की इंटरसिटी ट्रेन बादशाहनगर से शाम 4.30 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन बाराबंकी और गोंडा होते हुए तुलसीपुर से 7.45 बजे से, बढऩी से रात 8.25 बजे से, शोहरतगढ़ से 8.56 बजे से, नौगढ़ से 9.20 बजे से और आनंदनगर से 10 बजे से चलकर 11.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.गोरखपुर-बादशाहनगर एक्सप्रेस के अलावा प्रथम हमसफर सेवा सहित छह नई ट्रेन इस महीने के अंत तक शुरू होने की संभावना है. गोरखपुर-बादशाहनगर एक्सप्रेस गोरखपुर और लखनऊ के बीच एक लिंक सेवा बनने की संभावना है.

[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:” posts_per_page=”3″]
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: lackhnow