खुद कर विरोध करने वालों को सीएम योगी ने दिया करारा जवाब!

file photo


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ ने एलयू में आयोजित हिंदी स्वराज दिवस समारोह कार्यक्रम में बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि जब मैं आ रहा था तो कुछ छात्र विरोध कर रहे थे, हिंदी स्वराज नाम रखने को लेक. उन्होंने आगे यह कहा कि जो इतिहास नहीं जनता है वो भूगोल की रक्षा नहीं कर सकता है. ये उनकी मानसिकता दिखा रही है.

सीएम ने कहा कि इतिहास के विकृत लेखन ने महापुरुषों की जानकारी को सिमित किया. अकादमिक संस्थानों को एक बार फिर मंथन करना होगा. इसके साथ ही योगी ने एलयू को मराठी भाषा की चेयर स्थापित करने का सुझाव भी दिया. सीएम कहा कि स्वामी विवेकानंद ने हिन्दू होने पर गर्व किया. हिन्दू स्वागत द्वार है, हमें हिन्दू होने पर गर्व की अनुभूति होती है.

हमारे पूर्वज राम हैं ये बात इंडोनेशिया के राष्ट्राध्यक्ष ने कही तो भारत का युवा शिवाजी के समारोह का विरोध क्यों करता है? योगी ने बताया कि विरोध करने वाले लोग अंग्रेजों के पिट्टू रहे और चीन के लिए भारत में जासूसी की. ऐसे विकृत मानसिकता वालों का विरोध जरुरी हैं. अकादमिक संस्थानों के शिक्षक और छात्रों को भी विरोध करना होगा.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Loading...

Tagged with: hindu