CPCB की रिपोर्ट से हुआ बड़ा खुलासा, ताज पर मंडरा रहा है ये बड़ा खतरा
— November 1, 2016
Edited by: ajit kumar on November 1, 2016.
सेंट्रल डेस्क: हाल ही में सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट जारी हुई है. जिसमें दिवाली के बाद देश के विभिन्न्य शहरों का प्रदूषण लेवल मापा गया है. इस रिपोर्ट में आगरा देश के पांचवे सबसे प्रदूषित शहर के रूप में सामने आया है. आपको बता दें कि CPCB पर्यावरण एवं वन मंत्रालय को तकनीकी सेवाएं प्रदान करता है. सीपीसीबी के अनुसार दिवाली के बाद प्रदूषण में बेतहासा बढोतरी हुई है और देश के पांच सबसे प्रदूषित शहरों में तीन यूपी के ही है. जिसमें लखनऊ तीसरे, कानपुर चौथा, और आगरा पांचवे स्थान पर है.
CPCB के रिपोर्ट का मुख्य बिंदु
– सीपीसीबी के एयर क्वालिटी इंडेक्शन के अनुसार आगरा में हानिकारक रसायनों और धूल कणों (पीएम 10 व 2.5) का स्तर मानक से काफी ऊंचा रहा.
– दिल्ली में यह सूचकांक 544, फरीदाबाद में 428, लखनऊ में 422, कानपुर में 401 और आगरा में 384 रहा.
– दिवाली के एक दिन पहले आगरा का प्रदूषण इससे भी ज्यादा था.
– तब एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार सूक्ष्म कणों की मौजूदगी हवा में 401 सूचकांक थी.
– ताजमहल की खूबसूरती बरकरार रखने में सबसे बड़ी चुनौती इसके पीलेपन को लेकर है.
– हवा में फैले 2.5 माइक्रॉन से छोटे और मनुष्यों के लिए खतरनाक कण हैं.
– यह फेंफड़ों में भी प्रवेश कर जाते हैं. प्रत्येक क्यूबिक मीटर हवा में इनका स्तर जानकर प्रदूषण मापा जाता है.
धूल की कणों से ताजमहल पीला हो रहा है. साथ ही प्रदूषण हमेशा से ही ताज के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. जानकारों के अनुसार प्रदूषण से ताज की खूबसूरती में लगातार नुकशान पंहुचा रहा है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply