योगी राज में अनोखी पहल, लखनऊ के इस थाने में पहली बार तैनात हुई महिला पहरेदार…

file photo

महिला थानों में महिला सिपाहियों को पहरेदारी करते हुए तो आप ने देखा होगा, लेकिन लखनऊ के इस अनोखे थाने पर महिला सिपाही पहरेदारी कर रही है. राजधानी लखनऊ के एक थाने में एक अजीब सा नजारा देखने को मिला है जहाँ एक महिला सिपाही को पहली बार पहरेदार के रूप में तैनात किया गया है. अक्सर ऐसे जगहों पर इस जगह पर पुरुषों की तैनाती देखने को मिलती है. लेकिन अब राजधानी के विकास नगर थाने की सुरक्षा महिला सिपाहियों के जिम्मे है

.

मीडिया से हुई बातचित में विकास नगर थाने पर तैनात महिला सिपाही मंजू मौर्या ने कहा कि हम बहुत अच्छा लगता है थाने की पहरेदारी करना. उन्होंने बताया की एसओ साहब ने मुझे ये जिम्मेदारी दी है, मै उनके भरोसे पर खरी उतरुंगी.

जब महिला पहरेदार की बातें चर्चा में आई तब थाने के एसओ सुमित कुमार श्रीवास्तवा ने मीडिया को बताया कि हमारे थाने में 16 महिला कांस्टेबल मौजूद है. जहाँ हम लोग 2-2 घंटे के लिए महिला सिपाहियों की पहरेदारी में डयूटी लगाते है. उन्होंने बताया की जब उन्होंने इस थाने में ज्वाइन किया तो उन्हें यह बताया गया था कि यहाँ पहरेदारी में महिला कांस्टेबल की भी डयूटी लगाई जाती हैं.

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.



Loading...

Tagged with: cm yogi aditya nath policewoman SSP Lucknow UP DGP

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *