यूपी में बारिश और बाढ़ ने फिर मचाया हाहाकार, राजधानी समेत कई जिलों में मची तबाही
— August 12, 2016
यूपी में एक बार फिर बारिश और बाढ़ ने अपना कहरदिखाना शुरू कर दिया है. आलम यह है कि मौजूदा समय में राजधानी लखनऊ सहित राज्य के कई इलाकों में बाढ़ ने अपना तांडव मचाना शुरू कर दिया है. इस वजह से हजारों लोग इसके शिकार होने के कगार है. जबकि कई लोग तो पहले से ही इसके चपेट में आकर बेघर हो चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक प्रदेश से बहने वाली गंगा, यमुना, घाघरा, शारदा, वरुणा समेत काफी सारी नदियां उफान और आ गई हैं.
फ़िलहाल मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के निचले इलाकों में पानी भर रहा है जिसके कारण गोमती रिवर फ्रंट योजना भी खतरे में पड़ गयी है. जबकि संगम नगरी कहे जाने वाले इलाहबाद में भी कुछ भी समय बाद गंगा का जलस्तर 3 सेंटीमीटर बढ़ जा रहा है. साथ ही बाढ़ के कारण यहां के 8 गांवों का संपर्क शहर से टूट गया है. जिसके चलते इन गांवों के कई परिवार त्राहिमाम की स्थिति में आ गए हैं.
हालात की गंभीरता को देखते हुए इलाहाबाद में रेस्क्यू के लिए NDRF की तैनाती की गई है. बताया जा रहा है कि बाराबंकी और गोंडा में घाघरा नदी जा कहर जारी है. साथ ही वाराणसी के निचले इलाके में बाढ़ का पानी घुस चूका है. इसके अलावा हमीरपुर में भी बारिश से शहर में काफी पानी भर गया है. इसे साथ ही बहराइच, श्रावस्ती, सीतापुर, लखीमपुर के सैंकड़ो गांव बाढ़ के पानी में पूरी तरह से डूब चुके हैं.
रिलेटेड न्यूज़:
- सूखे की मार झेलने के बाद यूपी पर बाढ़ का खतरा, कई नदियां आई खतरे के निशान पर
- यूपी के इस जिलें में आया बाढ़, शहर में घुसा पानी
- यूपी में बीजेपी की इस बड़े नेता ने नियमों को तोड़ा, पुलिस ने भी नहीं की कोई कारवाई
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Tagged with: allahabad flood came luknow so many district of up
Leave a reply