इस पूर्व मंत्री और विधनासभा प्रत्याशी को बसपा ने दिया जबरदस्त झटका
— November 4, 2016
Edited by: admin on November 4, 2016.
लखनऊ: यूपी विधानसभा सभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में फुट पड़ने की खबरें जहां अब आम हो गई हैं तो वहीं बहुजन समाजवादी पार्टी से नेताओं के निकलने की खबर भी भी आम ही होती जा रही हैं. आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों से बसपा से नेताओं का पार्टी स निकलने का सिलसिला लगभग जारी हैं. फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार बहुजन समाजवादी पार्टी से पूर्व मंत्री और हरदोई की बालामऊ विधानसभा सीट के उम्मीदवार रामपाल वर्मा को पार्टी से निकाल दिया गया हैं.
बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री रामपाल वर्मा को पार्टी से किसी और अधिकारी ने नहीं बल्कि बहुजन समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मायावती ने बाहर किया है. हालांकि रामपाल वर्मा को बीएसपी से निकालने के सही कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन बसपा के कुछ नेताओं का यह कहना है कि पूर्व मंत्री रामपाल वर्मा पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे. इस वजह से उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply