विधानसभा चुनाव से पहले मायावती ने अखिलेश और शिवपाल लेकर किया यह बड़ा दावा


लखनऊ: यूपी विधनासभा चुनाव से पहले बहुजन समाजवादी की मुखिया मायवती ने अखिलेश सरकार पर सीधा हमला बोला हैं. साथ ही उन्होंने अखिलेश और शिवपाल को लेकर एक बड़ा दावा भी किया हैं. इस दावे के तहत उन्होंने कहा,’ सपा को वोट देना बीजेपी का फायदा पहुंचाना साबित होगा. चाहे जितना छुपाएं पर जनता सब जानती है. क्योंकि अखिलेश और शिवपाल के समर्थक एक-दूसरे को हराएंगे. महागठबंधन करने वालों का यूपी में कुछ नहीं हासिल हो सकता है. महागठबंधन करना चुनाव से पहले सपा की हार स्वीकार करना है.’


बसपा मुखिया ने सपा से गठबंधन के मुद्दे और यह कहा,’ दलित की बेटी को सपा ने अपमानित किया है. सपा पारिवारिक वर्चस्व की लड़ाई छिपा रही है. सपा में गठजोड़ का मतलब बीजेपी की मदद करना. सपा ने अच्छा काम ही नहीं किया कि जनता उसे वोट देगी. महागठबंधन को सपा ने तोड़ा था. महागठबंधन जनता से छलावा है. सपा सरकार में भ्रष्टाचारियों और गुंडों का राज है.सापा सरकार में बहन-बेटियां भी बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है.’

जबकि उन्होंने सपा के रजत जयंती पर समारोह पर निशाना साधते हुए कहा,’बिहार में सपा-बीजेपी की मिलीभगत उजागर हुई. सपा सरकार में जंगलराज कायम हैं. सपा में परिवार और कार्यकर्ता आपस में भिड़ रहे हैं. यह पार्टी दलित और मुस्लिम विरोधी सरकार बनाना चाहती है.अस्पताल बना आवारा पशुओं का अड्डा बन गया है. यूपी में सपा की सरकार दोबारा नहीं आएगी.’ आपको बता दें कि मायवती के शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान ये बातें कही. इस मौके पर उन्होंने बीजेपी और मोदी सरकार पर भी जमकर हमला बोला.

रिलेटेड न्यूज़:


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

« Previous Article शिवपाल ने यह बड़ी बात कहके फिर जीता अखिलेश के समर्थकों का दिल, किसी कार्यकर्ता ने नहीं किया विरोध

Next Article » ......तो इसलिए 6 घंटो तक मुलायम के साथ बैठे रहे प्रशांत किशोर, फिर भी नहीं पिघला अखिलेश का दिल

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *