सीएम योगी ने किया इसका उद्घाटन, अब दूरियां होगी कम ….!
— June 14, 2017
Edited by: satish kumar on June 14, 2017.
न्यूज़ डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुख्यममंत्री ने अपने पांचवे गोरखपुर दौरे में गोरखपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उदघाटन किया. उन्होंने इस उदघाटन के बाद कहा कि गोरखपुर एयरपोर्ट विमान सेवा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जिसका विस्तार जल्द ही किया जाएगा. जयंत सिन्हा का कहना है कि जल्द ही यहां से मुंबई और काठमांडू के लिए भी विमान सेवा शुरू की जाएगी. सीएम का ये भी कहना है कि अभी तक गोरखपुर से 50 हजार यात्रियों ने विमान यात्राएं की है और फेज टू में यहां से काठमांडू-दिल्ली और मुंबई के लिए सेवाएं शुरू की जाएगी.
इस यात्रा में सीएम कैम्पियरगंज के हरनाम भी जाएंगे जहाँ भीम राव अम्बेदकर जन कल्याण सेवा के कार्यक्रम में अम्बेदकर की मूर्ति का उदघाटन कर जनसभा को संबोधित भी करेंगे. इसके बाद दोपहर बाद तारामंडल स्थित शाही ग्लोबल हॉस्पिटल में सुपर स्पेसियालिटी का उदघाटन करेंगे. 3:30 बजे डीडीयू के दीक्षा भवन भी जाएंगे जहाँ कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा होंगे. गोरखनाथ मंदिर के लिए 4:50 बजे निकलेंगे और रात्रि को वही रुककर अगले दिन मंदिर में होने वाले योग शिविर का उदघाटन करेंगे. फिर वहां से सीधे दरभंगा के लिए प्रस्थान करेंगे.
इस यात्रा को लेकर रास्ते को डाइवर्ट किया है जो इस प्रकार है-
* जगदीशपुर-कोणी मोड़ पर आवागमन बाधित रहेगा इसके बदले सभी को रामनगर फोरलेन की तरफ से जा सकेंगे.
* आरटीओ, इनकम टैक्स ऑफिस से यूनिवर्सिटी गेट की तरफ से भी वाहन नहीं चलेंगे.
* गोरखनाथ मंदिर की तरफ काली मंदिर, पुलिस लाइन, गेट जेपी अस्पताल, झुलेलाल मंदिर से बाधित रहेंगे.
* सुबह नौ बजे से सभी वाहन बरगदवां तिराहा, फर्टिलाइजर, खजांची चौक, पादरी बाजार, मोहद्दीपुर होते हुए जाएंगे.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.