अब राज्य सरकार नहीं अपनाएगी यह नीति, राज्यपाल ने दी जानकारी!
— May 16, 2017
Edited by: admin on May 16, 2017.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने योगी सरकार के संकल्प को काफी सराहा है. जबकि यह भी कहा है कि सूबे जो भी पिछड़ापन आया है उसके लिए पिछली सरकारें जिम्मेदार है. बता दें कि उन्होंने 17वीं विधानसभा के पहले सत्र के शुरुआत में विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच करीब 35 मिनट तक अपना अभिभाषण पढ़ा. 84 पन्नों के अभिभाषण में उन्होंने कई बातें कही.
जिसमें उन्होंने योगी सरकार की तारीफ भी और कहा कि नई राज्य सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ लक्ष्य के साथ राज्य में काम कर रही है. उन्होंने दो महीने में सरकार द्वारा उठाये गये कदमों का जिक्र करते हुए कहा, “राज्य सरकार तुष्टीकरण की नीति नहीं अपनाएगी और समाज के हर वर्ग के हितों की रक्षा करेगी.”
इसके आलवा उन्होंने अपने अभिभाषण में यह भी कहा, “अपराध पर प्रभावी नियंत्रण तथा अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिये उप महानिरीक्षक स्तर से लेकर पुलिस महानिदेशक स्तर तक नियमित निगरानी की जा रही है. इसके साथ ही शत-प्रतिशत मुकदमे दर्ज कर उन पर समयबद्ध तरीके से कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं.”
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply