गैस सब्सिडी मिल रहा हैं कि नहीं, अपने मोबाइल से ऐसे करें चेक

बहुत लोग गैस सब्सिडी को लेकर परेशान रहते है, उनको पता नहीं चल पाता है कि गैस की सब्सिडी मिल रही है या बंद हो गई या कितनी मिल रही है. सबसे ज्यादा उन्हें दिक्कत आती जो नेट बैंकिंग का प्रयोग नहीं करते है.

तो हम आपके इस प्रॉब्लम को हल कर देते है. अपने मोबाइल से आप अपना गैस सब्सिडी चेक कर सकते है बस मोबाइल में इंटरनेट होना चाहिए.

करना यह है कि पहले www.mylpg.in वेबसाइट को ओपन करें फोर आप जिस कंपनी का सिलेंडर लेते हैं उसके फोटो पर क्लिक करें, यहां आपको कई सारें आप्शन दिखेंगे, आपको Audit Distributor पर क्लिक करना है. अब अपनी State, District और Distributor Agency Name को सिलेक्ट कर लें.

अब सिक्युरिटी कोड डालकर आगे बढे, अब पेज में नीचे की तरफ Cash Consumption Transfer Details दिख रहा होगा उसपर पर क्लिक करें. यहां पर Sequirity Code डालकर आगे बढे. आपके सिलेंडर की सब्सिडी से जुड़ी डिटेल आ जाएगी.


इस न्यूज़ को शेयर करे तथा कमेंट कर अपनी राय दे.

« Previous Article क्या गोरखपुर, योगी से छीन ले जायेंगे अखिलेश यादव?

Next Article » 43 साल के टीचर ने क्लास के सामने 8वीं की छात्रा को किया प्रोपोज, फिर जो हुआ पढ़ें

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *