पीएचडी करने की चाहत रखने वाले छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, जान झूम उठेंगे विद्यार्थी
— September 3, 2016
          
          
            
              Edited by: admin on September 3, 2016.
             
            
            
            पीएचडी करने की चाहत रखने वाले छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी की बात यह है कि अब देश की सबसे बड़ी ओपन यूनिवर्सिटी में भी पीएचडी पढ़ाई की जा सकेगी. जी यहाँ इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में भी जनवरी सत्र से पीएचडी कोर्स की पढ़ाई शुरू होगी. आपको बता दे कि इससे पहले इग्नू पीएचडी नहीं कराती थी क्योंकि सात साल के से यहां पीएचडी कराने पर रोक लगी हुई थी. इसके बाद मानव संसाधन विकास मंत्रालय के पहल के बाद विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने इग्नू पर से यह प्रतिबन्ध हटा लिया है.
            
               
              
            
            इस बात की जानकारी इग्नू के कुलपति प्रो. रवींद्र कुमार ने शुक्रवार को इग्नू के उत्तरी क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशकों की बैठक का उद्घाटन करने के दौरान दी. उन्होंने यह बताया कि इग्नू फिर से पीएचडी व एमफिल कोर्स शुरू करने वाला है. उनके मुताबिक यह फैसला 24 अगस्त को हुई बैठक में लिया गया है. उनका यह भी कहना है कि नए सत्र से पीएचडी के लिए आवेदन लिया जाएगा.
            
            प्रो. रवींद्र कुमार के अनुसार शुरुआत में 44 विषयों में पीएचडी कराया जाएगा. साथ ही विद्यार्थी के लिए विश्वविद्यालय के शिक्षकों में से ही गाइड चुना जाएगा. हालांकि इंटरडिसिप्लिनेरी विषय में शोध करने वाले छात्रों के लिए अगर शिक्षक विवि में नहीं होगा तो वो दुसरे स्थान के शिक्षक को भी गाइड बना सकता है लेकिन इसके लिए उन्हें विवि की रिसर्च काउंसिल में गाइड की योग्यता का प्रमाण पत्र जमा करना होगा.
            
            
            इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.