भारत और अमेरिका के इस डील से घबराया पाकिस्तान…

indo america

अमेरिका और भारत के बीच 22 गार्डियन ड्रोन बेचने की डील पर पाकिस्तान ने गहरी चिंता जताई. पाकिस्तान ने कहा है कि यह क्षेत्र में रणनीतिक असंतुलन पैदा करेगा.

पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने कहा कि जून में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान गार्डियन मानवरहित विमान बेचने के बड़े समझौते को अंतिम रूप दिया गया था.

guardian

जकारिया ने यह भी कहा कि “हमने भारत को आधुनिक सैन्य तकनीक बेचने पर चिंता जताई थी. हमारा मानना है कि ऐसी बिक्री क्षेत्र में स्पष्ट रूप से सैन्य असंतुलन पैदा करती है और दक्षिण एशिया में रणनीतिक स्थिरता को कमतर करती है”

यह भी पढ़ें:
स्वतंत्रा दिवस के मौके पर सपा के इस बड़े नेता ने दिया बड़ा बयान…
बीजेपी के इस विधायक ने DM से लगाई अपने जान की गुहार, कहा मुझे बचाइए…!
इन बोर्डों के चैयरमैनों को लग सकता है तगड़ा झटका, योगी सरकार कर रही है बड़ी तैयारी….


इस न्यूज़ को शेयर करे तथा कमेंट कर अपनी राय दे.


Tagged with: America guardian drone pakistan