भारतीय सेना में 12 फरवरी से होगी भर्ती

Army-Recruitment


मैनपुरी.न्यूज़ डेस्क: भारतीय सेना में भर्ती होने की चाह रखें वाले युवकों के लिए खुशखबरी है. मैनपुरी जिले के पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 12 फरवरी से भर्ती रैली आयोजन होने वाला है. भारतीय सेना इसकी पूरी तयारी कर कार्यक्रम की सूचि जरी कर दी है. इसके बाद 24 अप्रैल को संयुक्त प्रवेश परीक्षा होगी.

भर्ती के कार्यक्रम इस प्रकार है:
12 फरवरी को यूपी एवं उत्तराखंड के गोरखा उम्मीदवारों के अलावा हाथरस की सादाबाद, सासनी और सिकंराराऊ तहसील के अभ्यर्थी भाग ले सकते है.
13 को मैनपुरी की भोगांव तहसील और कासगंज की कासगंज, पटियाली और सहावर
14 को मैनपुरी की मैनपुरी और करहल
15 को फीरोजाबाद की फीरोजाबाद, जसराना
16 को अलीगढ़ की खैर और कोल
17 को फीरोजाबाद की टूंडला, अलीगढ़ की गभाना, अतरौली और इगलास
18 को मथुरा की महावन और माट
19 को मथुरा की छाता, मथुरा के अलावा आउटसाइडर सेक्शन उम्मीदवारों की भर्ती रैली होगी.
20 फरवरी को सैनिक वास्तुकार ( ट्रेडमैन) की एप्टीट्यूड परीक्षा होगी.
24 अप्रैल को संयुक्त प्रवेश परीक्षा आगरा के एकलव्य स्टेडियम में आयोजित होगी.

अगर आप रैली में सामिल होना कहते है तो प्रवेश पत्र लेकर जाना होगा. इसे सेना की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है. हालांकि गोरखा उम्मीदवारों के लिए प्रवेश पत्र की बाध्यता नहीं रखी गई है.

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]

[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:”]

« Previous Article डीएम चंद्रकला की दबंगई अब जागरण पर ठोका केस

Next Article » भाभी से रेप की कोशिश करने वाले को पंचायत ने सुनई हैरान करने वाली सजा

Tagged with: indian army rally indian army recruitment job in indian army mainpuri