सपा के इस पूर्व विधायक को सुनाई गई आजीवन कारावास की सजा…
— June 6, 2017
Edited by: satish kumar on June 6, 2017.
न्यूज़ सेस्क: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में हुए भाजपा नेता के हत्या में दोषी पाए गए समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक विजय सिंह ने सोमवार को अडिसनल सेशन जज के सामने सरेंडर कर दिया. भाजपा के पूर्व मंत्री की हत्या के लिए विजय सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. इससे पहले भी 26 मई को विजय सिंह ने अपने इस सजा के खिलाफ अर्जी दी थी. लेकिन हाई कोर्ट ने अर्जी को ख़ारिज करते हुए निचली अदालत द्वारा सुनाई गई सजा को बरकरार रखा था.
हाई कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया था कि विजय सिंह 5 जून को अदालत में सरेंडर करे. वही इस हत्याकांड में विजय सिंह के सहयोगी रहे संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा की भी सजा बरकरार रखा गया है. आपको बता दें कि यह मामला उत्तर प्रेदश के फर्रुखाबाद कि है जब 10 फरबरी 1997 को अज्ञात हमलावरों ने ब्रह्म दत्त द्विवेदी की हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद फर्रुखाबाद में बीजेपी के तमाम बड़े नेताओ का जमावड़ा लग गया था जिसमे अटल बिहारी वाजपेयी के साथ साथ लाल कृष्ण आडवानी, मुरली मनोहर जोशी जैसे नेता भी शामिल थे.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.