अब तक का सबसे बड़ा ख़ुलासा, मोदी ने किया बड़ा घोटाला!
— November 23, 2016
Edited by: chandramohan pandey on November 23, 2016.
भारत के सबसे साफ़ और सवच्छ छवि वाले प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगा है.ये आरोप किसी सरकारी जाच एजेंसियों ने नही बल्कि आम आदमी पार्टी के संरक्षक अरविंद केजरीवाल ने लगाया है.अरविंद केजरी वाल कई दिनी से मोदी को नोट बंदी पर घेरने की पूर ज़ोर कोशिश कर रहे है.
प्रधानमंत्री बैंको में हों रहे भीड़ो को कम करने के लिए नये-नये तरीके अपना रहे है.वहीं बिगबजार के देश भर में मौजूद 260 स्टोर्स से भी डेबिट कार्ड स्वेप कर के 2000 रूपये निकालने के लिए डील हुआ है.अब दूसरी तरफ केजरीवाल का कहना है कि यह देश में आब तक का सबसे बड़ा घोटाला हुआ है
.मोदी जी कभी paytm से तो कभी bigbazar से डील पे डील कर के देश की जनता से घोटाले किये जा रहे है.मामला जो भी हों अरविंद का ये पहला मौका नही है इससे पहले भी कई लोगों पर आरोप लगा चुकें है.
रिलेटेड न्यूज़:
-
बड़ी ख़बर: सावधान मोदी के यहा हों सकता है बड़ा हादसा!
-
प्रधानमंत्री मोदी “हमसफर” के लिए निकलेंगे!
-
नोटेबंदी के बाद बीजेपी ने खुलेआम मुलायम और माया को इस तरह दिखाया नीचा
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply