इतने बजे होना था लांच, पहले ही हो गया इस स्मार्टफोन से जुदा बड़ा खुलासा…


आज दो बजे भारत में चीनी स्मार्टफोन हुवावे का Honor 8 Pro लॉन्च होने जा रहा है. मगर मीडिया रेपोट्स के मुताबिक इसकी कीमत का खुलासा लौन्चिंग से पहले ही हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा की इस फ़ोन की कीमत भारत में 29,999 है. जिसकी बिक्री अमेज़न इंडिया पर होगी. हालाकिं की फ़ोन की कीमत फ़ोन के फीचर्स के हिसाब से कितना सही है ये तो फ़ोन के उपयोग के बाद ही पता चल पायेगा .

आइये जानते हैं क्या होंगे इसके फीचर्स :
Honor 8 Pro में 5.7-इंच क्वाडएचडी (1440×2560 पिक्सल) एलटीपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्टफोन में किरिन 960 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है. इस फ़ोन में 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है साथ ही माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इस स्मार्टफोन की मैमोरी को 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफोन ईएमयूआई 5.1 ओएस पर रन करेगा. अगर बात करे कैमरे की तो इसमें 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया है साथ में सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इस स्मार्टफोन में 4,000mAH की बैटरी दी गई है.

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Loading...

« Previous Article विश्व हिंदू परिषद ने शूरू की यह बड़ी तैयारी, अयोध्या में मंदिर...!

Next Article » अब भारत के लोगों की भी रक्षा करेगा ऐसा ही 'रोबोट पुलिस', पढ़ें क्या है इसकी खासियत....

Tagged with: honor 8 pro mobile

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *