गोरखपुर सीट से प्रवीण कुमार निषाद इतने वोट से चल रहें है आगे…

न्यूज़ डेस्क : 11 मार्च को गोरखपुर और फूलपुर सीट पर हुए उपचुनाव का आज परिणाम सामने आने वाला है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार दोनों सीटों पर एनडीए को तगड़ा झटका लगते दिखाई दे रहा है. बता दें कि 22वें राउंड की गिनती के बाद सपा के प्रवीण कुमार निषाद लगभग 25 हजार वोट से आगे चल रहे हैं.

वहीं फूलपुर से सपा के नागेन्द्र सिंह पटेल लगभग 38,000 हजार वोट से आगे चल रहे हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे से खाली हुई गोरखपुर सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. मतगणना सुबह 8 बजे से ही शुरू हो गई थी. गोरखपुर सीट पर 47.75 प्रतिशत मतदान हुआ था. गोरखपुर सीट से कुल 10 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. शुरुआती आ रहे नतीजे में दोनों सीटों पर बीजेपी आगे चल रही थी पर जैसे जैसे नतीजे सामने आ रहे हैं बीजेपी पिछड़ते जा रही है. दूसरी तरफ फूलपुर लोकसभा सीट डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे से खाली हुई थी. केशव ने पहली बार 2014 में यहां कमल खिलाया था. पर अब सपा-बसपा का गठबंधन बीजेपी पर भारी पड़ता दिख रहा है.


इस न्यूज़ को शेयर करे तथा कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: Gorakhpur Election pravin kumar nisad

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *