मायावाती ने इन दस ‘जबाजों’ को दिया बुन्देलखंड का टिकट
— April 29, 2016
उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी 2017 विधानसभा चुनाव के लिए बसपा प्रमुख मायवती ने अपने पार्टी के ओर से बुन्देलखंड के 10 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी के तरफ से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की दावेदारी इन सीटों के लिए पक्की मानी जा रही है जिसके बाद बसपा सुप्रीमो द्वारा इनके नामों का चयन किया गया है.
बुन्देलखंड के इन दस विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार है:
अरिमर्दन सिंह- महोबा
राजनारायण बुधौलिया- चरखारी
जगदीश प्रजापति- तिंदवारी
चन्द्रभान पटेल – मानिकपुर
डॉ. मधुसुदन कुशवाहा- बांदा सदर
गयाचरण दिनकर- नरेनी
जगदीश गौतम- चित्रकूट
श्रीमती किरण- बवेरू क्षेत्र
अनिल अहरवार- राठ क्षेत्र
हम आपको यह बता दें की यूपी में होने वाली आगमी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जहाँ अन्य पार्टियों ने चुनाव में जीत हासिल करने के लिए रणनीतियां बनाना शुरू कर दिया है. तो वहीं बसपा ने भी चुनाव की तैयारी के लिए कमर कसना शुरू कर दिया है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
रिलेटेड न्यूज़:
- अखिलेश सरकार के इस मंत्री ने मायावती पर दिया यह आपत्तिजनक बयान
- बीजेपी के इस बड़े नेता ने कहा, मुलायम और मायावती को जेल भेजेंगे
- केशव मौर्य के बाद अब मायावती पर विवादित तस्वीर आया सामने
- यूपी के मुख्यमंत्री ने खोला एक बड़ा राज, उन्हें भी मिल गया है पीके का साथ
- मुख्यमंत्री ने किया यह बड़ा ऐलान, अब बुंदेलखंड में पेयजल समस्या होगी समाप्त
Leave a reply