लखनऊ में मायावती की अब तक की सबसे बड़ी रैली, इसकी विशालता के बारे में जान दंग रह जायेंगे


आज लखनऊ में मायावती की विशाल रैली होने जा रही हैं. बसपा के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर बसपा सुप्रीमो मायावती शक्ति प्रदर्शन करेंगी. इस मौके पर प्रदेश के हर जिले से लाखों की संख्या में नेताओं और कार्यकर्ताओं के आने की उम्मीद हैं. इस रैली में प्रदेश भर से कार्यकर्ताओं को लाने के लिए 19 ट्रेनें और 210 बसें बुक की गई हैं.


बुंदेलखंड से कार्यकर्ताओं को लाने के लिए 2 ट्रेनों को बुक किया गया है. पूर्वांचल के लिए 2 ट्रेन दी गई हैं जिनमें 50 हजार कार्यकर्ताओं को लाने का लक्ष्य रखा गया है. दरअसल, बुंदेलखंड पूरी तरह से सूखे और भुखमरी की कगार पर है. मायावती इस रैली के जरिए बुंदेलखंड के लोगों पर बसपा से जोड़ने का प्रयास भी करेंगी.

पश्चिमी यूपी से आएंगे 1 लाख 60 हजार कार्यकर्ता. पश्चिमी उत्तर प्रदेश पिछड़ा, दलित, मुस्लिम और जाट समुदाय का गढ़ माना जाता है. यही कारण है कि मायावती की रैली में आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए सबसे ज्यादा 15 ट्रेनें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए बुक की गई हैं. जहां 1 लाख 60 हजार कार्यकर्ताओं को लाने की तैयारी है.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.