अचानक भारी छुट में बिकने लगा यह धमाकेदार स्मार्टफोन, जल्द करें कहीं यह मौका हाथ से छुट न जाए!
— June 5, 2017न्यूज़ डेस्क: वैसे तो सारी कम्पनियों समय-समय पर ग्राहकों को अपने प्रोडक्ट सेल करने के ऑफर सेल देती है. उसी…
file photo
बता दें कि अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अखिलेश को लेटर लिखने वाले इस नेता का नाम सुधीर सिंह है. जो वाराणसी जिलें के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हैं. उन्होंने पत्र में यह भी लिखा है, ‘जिनके पास साइकिल नहीं थी, वे अब बीएमडब्ल्यू के काफिले में चल रहे हैं. आपको 9 रत्नों ने यह समझा दिया कि आपकी लहर 2014 की मोदी लहर से भी ज्यादा चल रही है. एक जनवरी को जनेश्वर मिश्र पार्क में हुआ सम्मेलन आपके पतन का कारण था. उस दिन अधिकांश समाजवादियों के घर चूल्हे नहीं जले थे.’
इसके साथ ही सुधीर ने रामगोपाल यादव को शकुनी और अखिलेश को घमंडी करार दिया. उन्होंने लिखा, ‘घमंड के चलते आपने संघर्ष के बलबूते पार्टी को खड़े करने वाले शिवपाल यादव को दो-दो बार बेइज्जत करके बाहर निकाला. जिस मुलायम सिंह यादव ने अपनी जीवनभर की कमाई आपको सौंप दी, शकुनि रामगोपाल यादव के कहने से आप उन्हें अध्यक्ष पद से हटाकर खुद अध्यक्ष बन गए. आप घमंड में इतने चूर थे कि चार-चार विधायक रहे लोगों का टिकट काटकर कल के लड़कों को टिकट दे दिया. दुनिया में शायद ही कोई बेटा होगा जो अपने पिता और चाचा को गालियां दिलवाता हो और उसके बाद विजयी मुस्कान से मुस्कुराता हो.’