यूपी में बजट सत्र शुरू, राज्यपाल राम नाईक पर फेंका गया कागज का गोला

न्यूज़ डेस्क : आज गुरुवार को 11 बजे से उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र शुरू हो गई है. बजट सत्र की शुरुआत होते ही विपक्ष ने जोरदार हंगामा और जमकर नारेबाजी की. राज्यपाल राम नाईक जैसे ही अभिभाषण के लिए सदन में आए विपक्षी समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस सदस्यों ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए.

विधानमंडल के संयुक्त अधिवेशन में अभिभाषण के दौरान विपक्ष ने यूपी की कानून व्यवस्था, फर्जी मुठभेड़, आलू, गन्ना किसानों की समस्याओं, बिजली की किल्लत व बढ़ी दरों और युवाओं के रोजगार और कासगंज हिंसा को लेकर हंगामा शुरू किया. इस दौरान विपक्ष के सदस्यों ने राज्यपाल राम नाईक पर निशाना लगाकर कागज के गोले फेंके. पर सुरक्षाकर्मियों की मुस्तैदी की वजह से राज्यपाल को एक भी गोला नहीं लगा.

बता दें कि सत्र प्रारंभ होने से पहले विधानसभा भवन में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी और नेता प्रतिपक्ष विधानमंडल अहमद हसन के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के विधायक धरने पर बैठे थें. इस बाबत उनलोगों का कहना है कि यूपी में कई सारी समस्या है जिसे लेकर सपा पार्टी चुप नहीं बैठेगी.


इस न्यूज़ को शेयर करे तथा कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: up vidhansabha

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *