Google ला रहा ऐसा ऐप जो आपको बनाएगा ‘Tez’

भारत के तेजी से बढ़ते डिजिटल पेमेंट मार्केट में अब गूगल भी अपने कदम जमाएगा. जी हाँ गूगल जल्द ही भारत की ऑनलाइन पेमेंट सर्विस के बाजार में नजर आने वाला है. सोमवार को कंपनी भारत में इस पेमेंट ऐप Tez को लांच करेगी.इस बात की जानकारी फाइनेंस मिनिस्ट्री की ओर से आधिकारिक बयान जारी कर बताया गया है कि इस ऐप को फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली दिल्ली में लांच करेंगे.

बता दें की गूगल अमेरिका में अपनी पेमेंट सर्विस चलाता है. जुलाई माह में नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने कहा था कि गूगल भारत में अपने UPI पेमेंट सर्विस की टेस्टिंग पूरा कर चुका है. NPCI ने कहा था कि कंपनी अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अप्रूवल का इंतजार कर रही है.

गूगल के इस पेमेंट ऐप की खास बात ये है कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब NPCI ने किसी लोकल डिजिटल पेमेंट के मोबाइल ऐप के लिए मल्टी बैंक पार्टनरशिप की मंजूरी दी है. यह ऐप एंड्रायड पे की तरह ही होगा परन्तु गूगल वॉलेट या एंड्रॉयड पे जैसी मौजूदा पेमेंट सर्विसेज से थोड़ा अलग पेमेंट ऑप्शन देगा.

यह भी पढ़ें:




इस न्यूज़ को शेयर करे तथा कमेंट कर अपनी राय दे.


« Previous Article मोदी ने किसानों को इन दो क्रांतियों से आये बढ़ाने के दिए सरल सुझाव....

Next Article » दिल्ली से सड़क मार्ग से मेरठ पहुंचेगी मायावती, आज आयोजित हो रही है...!

Tagged with: Digital payment payment service

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *