नीति आयोग की तर्ज़ पर यूपी में बनेगा योजना आयोग

लखनऊ: उत्तरप्रदेश में अब केंद्र के नीति आयोग की तर्ज़ पर अब योजना आयोग का गठन किया जायेगा. यूपी का यह योजना आयोग प्रदेश में विकास का खाका तैयार करेगा साथ ही विभागों की योजनाओं का खाका भी तैयार करेगा.

इन सब के अतिरिक्त इस विकास योजनाओं में फंड की कमी को दूर करने का कार्य भी यही आयोग करेगा. इस योजना आयोग की गठन को लेकर एनेक्सी में शाम 6 बजे एक अहम बैठक बुलाई गई है. जिसकी अध्यक्षता यूपी के सीएम योगी आद्ज्त्यानाथ करेंगे.

इस बैठक में योजना आयोग का प्रारूप तैयार किया जायेगा. इस बैठक में मुख्या सचिव, अपर मुख्या सचिव नियोजन भी मौजूद रहेंगे. बुलाई गई इस वित्त बैठक में प्रमुख सचिव योजना आयोग की गठन का प्रेजेंटेशन देंगे.

यह भी पढ़ें:

PWD की समीक्षा बैठक के बाद डिप्टी सीएम की बड़ी कार्रवाई, इन लोगों को किया सस्पेंड

राज्य अधिवेशन के सम्बोधन में अखिलेश ने केंद्र के साथ साथ प्रदेश सरकार पर जमकर साधा निशाना, कहा…

नाम लिए बिना आज़म खान ने शिवपाल पर साधा निशाना, लगाया बड़ा यह आरोप…


इस न्यूज़ को शेयर करे तथा कमेंट कर अपनी राय दे.

« Previous Article PWD की समीक्षा बैठक के बाद डिप्टी सीएम की बड़ी कार्रवाई, इन लोगों को किया सस्पेंड

Next Article » छेड़छाड़ का विरोध कर रहीं बीएचयू की छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज, लडकियों ने कहा...

Tagged with: planing commission yojna aayog

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *