केंद्र सरकार ने बनायी यह बड़ी योजना, वाराणसी के इन युवाओं को मिलेगा ई-रिक्शा का तोहफा
— April 13, 2016
Edited by: ravishanker on April 13, 2016.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदिय क्षेत्र वाराणसी के नागेपुर गांव में विकास की नींव रखने के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गुरुवार को यहाँ पहुंचेंगी. ईरानी यहाँ पर गरीब युवाओं को ई-रिक्शा बांटेंगी और बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण करेंगी. साथ ही वे यहाँ पर कई योजनाओं की घोषणा और शिलान्यास भी करेंगी.
वाराणसी का यह गाँव शहर से 22 किमी दुरी पर स्थित है जहाँ करीब ढाई हजार लोग रहतें है. इस गांव में अधिकांश गरीब, पिछड़ी जाति एवं बुनकर समुदाय के लोग रहते हैं. स्मृति ईरानी इस गांव में 151 बेरोजगार युवाओं को ई-रिक्शा बांटेंगी. गुजरात में आंगनबाड़ी केन्द्रों को नंदघर कहा जाता है. उसी तर्ज पर नागेपुर गांव में भी नंदघर का निर्माण होगा.
कहा जा रहा है की प्रधानमंत्री ने जयापुर के बाद नागेपुर गांव को गोद लिया है. जिसके बाद लोगो का यह मानना है कि जिस तरह से जयापुर गांव की तकदीर और तस्वीर दोनों बदल गयी है उसी तरह प्रधानमंत्री इस गांव की भी तकदीर और तस्वीर दोनों को बदल देंगे.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]
[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:”]