RBI फिर जारी करेगा 500 का नया नोट, जिनके पास पुराने…

FILE PHOTO


देश में हुए 1000 और 500 नोटबंदी के ऐलान के बाद रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने नए 500 और 2000 के नोट जारी किये. जबकि 1000 का नया नोट नहीं आया. बताया जा रहा है कि RBI ने एक बार फिर से 500 के नए नोट जारी किये हैं. जो काफी अलग हैं. नई करेंसी नोटबंदी के बाद जारी की गई 500 रुपये की नई नोट से इनसेट लेटर मामले में भिन्न है.

मालूम हो कि नोटबंदी के बाद नई सीरीज की 500-2000 की नई करेंसी के नंबर पैनल में अंग्रेजी अक्षर ‘E’ छपा था. जबकि RBI के अनुसार 500 रु की नई सीरीज में ‘A’ रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर वाले दोनों नंबर पैनलों पर छपा होगा.

इस नोट पर ईयर ऑफ प्रिंटिंग 2017 और दूसरी तरफ स्वच्छ भारत का लोगो होगा. जिनके के पास नोटबंदी के बाद जारी हुए 500 के पुराने नोट हैं उन्हें घबराने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि RBI के जानकारी पुराने नोट भी वैध रहेंगे.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Tagged with: new 500 note reserve bank of india