क्या आप जानते है मोदी जी की दिनचर्या, जानने के लिए पढ़े ये खबर……!


न्यूज़ डेस्क: गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके प्रधानमंत्री के दिनचर्या के बारे में क्या कहना? उनके पास हर काम के लिए समय होता है. प्रधानमंत्री केवल 4-5 घंटे सोते हैं. प्रधानमंत्री बनने से पहले वह गुजरात के मुख्यमत्री थे तब से अब तक उनके दिनचर्या में कोई बदलाव न आया हैं. प्रधानमंत्री रोजाना 5 बजे सुबह उठ जाते हैं. जागने के बाद एक कप चाय लेते है,और साथ में किताबें भी पढ़ते हैं.

इसके बाद वह अपने मिनी कंप्यूटर पर मेल चेक करते हैं और जरूरी मेल्स का जवाब भी देते हैं. मेल्स का काम खत्म करते ही 1 घंटे तक योग और ध्यान लगाते हैं. योग के बाद मशीन से भी कसरत करतें हैं. इन सारे कार्य को करने के बाद वह स्नान करके साढ़े सात बजे तक तैयार हो जाते है. प्रधानमंत्री को नाश्ते में गुजराती डिश ज्यादा पसंद हैं. प्रधानमंत्री जब गांधीनगर से 5 आरसीआर आये थे तब वहां से वे अपने साथ बद्री को लाए थे. बद्री द्वारा बनाया गया खाना ही सिर्फ प्रधानमंत्री को पसंद हैं. नाश्ते के टेबल पर वह अख़बार पढ़ते हैं.

नाश्ता करते वक्त उनके कर्मचारी जरूरी खबरों को कंपाइल करके मेल कर देते हैं. प्रधानमंत्री के दफ्तर पहुँचने से पहले स्टाफ जरूरी फाइलों को उनके टेबल पर रख देते हैं. लगभग साढ़े आठ बजे तक वह दफ्तर पहुंच जाते है. प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही रोज 6 लोगों से मिलते है इसी बीच वह लंच भी कर लेते हैं. प्रधानमंत्री को लंच में हल्का खाना पसंद हैं. लंच करने के तुरंत बाद भी वे अपने काम में लग जाते हैं. दफ्तर में वे रात के 10 बजे तक काम करते है. काम खत्म कर अपने आवास के लिए निकल जाते हैं. रात को साढ़े दस बजे वो खाना खाते है. खाना खाने के बाद कुछ फ़ोन कॉल्स और ट्वीट करते हैं. प्रधानमंत्री का ट्वीट 11 बजे के बाद सामने आता है. रात को सोने से पहले भी प्रधानमंत्री किताब पढ़ते है.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Loading...

Tagged with: 5 crc gujarat office