फतेहपुर जिले को लेकर साध्वी निरंजन ने कही यह बड़ी बात …

न्यूज़ डेस्क: बीते कल यूपी दिवस के मौके पर फतेहपुर जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति गांधी मैदान में पहुंची. उन्होंने पुलिस विभाग से जुड़ी 26 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. साथ ही जिले को एक मॉडल इंटर कालेज का भी तोहफा दिया.

साध्वी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के स्थापना को 70 साल हो गए और यह यूपी दिवस का समारोह उत्तर प्रदेश में पहली बार मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इससे पहले किसी भी मुख्यमंत्री ने यूपी स्थापना दिवस नहीं मनाया. उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि राज्य की सरकार और केंद्र सरकार लोगों को योजनाओ का लाभ मिल सके इसका केंद्र व प्रदेश की सरकार पूरा प्रयास कर रही हैं.

साध्वी ने कहा कि फतेहपुर अभी भी अति पिछड़ा जिला है इसलिए प्रधानमंत्री ने 100 शहर की सूची में इसे भी शामिल किया है. उन्होंने कहा कि आने वाले वक़्त में फतेहपुर को भी एक मॉडल जिले के रूप में जाना जाएगा. पीएम के कामों की सरहाना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी ने गरीब वर्गो के महिलओं को चूल्हे से हटाकर गैस प्रयोग करने में लगा दिया है.

यह भी पढ़ें:


वैंकेया नायडू संग योगी करेंगे पहले ‘यूपी दिवस’ और ‘लखनऊ महोत्सव’ का आयोजन

पूर्व सपा सांसद को योगी के खिलाफ बोलना पड़ा महंगा, FIR दर्ज

ओपी सिंह ने कार्यभार संभालते ही सूबे में फिल्म पद्मावत के रिलीज़ पर कही यह बात


इस न्यूज़ को शेयर करे तथा कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: fatehpur sadhwi niranjan

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *